कामयाब होने के लिए ScreenWriters को Producer और Directors की सलाह
क्या आपने कोई कहानी लिखी है और चाहते हैं कि आपकी कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म या सीरियल या सिनेमा के जरिये आम लोगों तक पहुंचे, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि अपने इस सपने को कैसे पूरा करना है, तो Screenwriters Association (SWA India): https://swaindia.org/) द्वारा 19 जून 2024 को मुंबई के Veda Kunba Theatre में आयोजित पैनल डिस्कशन (https://www.youtube.com/watch?v=7TxQgRXxIuk) को जरूर पूरा देखें। मैं भी इस पैनल डिस्कशन में SWA के सदस्य के तौर पर शामिल हुआ था।
"क्या चल रहा है? - Trends and Challenges in Our Industry Today,नाम से आयोजित इस पैनल डिस्कशन को स्क्रीनराइटर-डायरेक्टर Satyanshu Singh ने Moderate किया। इस डिस्कशन में पैनलिस्ट के तौर पर प्रोड्यूसर Gaurav Verma, स्क्रीनराइटर Anu Singh Choudhary, स्क्रीनराइटर प्रोड्यूसर Biswapati Sarkar और प्रोड्यूसर Lohita Phooken ने अपने अपने विचार रखे।
स्क्रीनराइटर Anu Singh Choudhary ने बताया कि किसी भी स्क्रीनराइटर को कामयाब कहानी लिखने के लिए क्या क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्क्रीनराइटर को डायरेक्टर प्रोड्यूसर और ट्रेंड के पीछे भागने के बजाय सबसे पहले अपनी कहानी पर काम करना चाहिए। हर दिन कम से कम तीन घंटे लिखने पर ध्यान देना चाहिए। चौधरी ने भी कहा कि स्क्रीनराइटर्स को पैसा के लिए केवल अपनी लेखनी के भरोसे नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनके पास दूसरा इनकम स्रोत भी होना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि स्क्रीनराइटर को केवल लिखना ही नहीं चाहिए, साथ ही अपनी लिखी कहानी को दूसरों को भी सुनाना चाहिए और खुद भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सुनना चाहिए। दूसरों से मिले फीडबैक का हमेशा स्वागत करना चाहिए। अपनी कहानी को लेकर स्क्रीनराइटर को लचीला होना चाहिए।
पैनल डिस्कशन में शामिल सभी प्रोड्यूसर-फाइनेंशर का कहना है कि पहले अपनी कहानी को यूनिक बनाइये, तब डायरेक्टर प्रोड्यूसर के पास उसे ईमेल से भेजिये या फिर खुद से मिलकर अपनी कहानी सुनाइये। इनका ये भी कहना है कि ट्रेंड या डायरेक्टर प्रोड्यूसर के पीछे मत भागिये।
आप पूरे डिसक्शन को जरूर देखिये-सुनिये और अपने सपने को पूरे कीजिए।
> मेरी अन्य रचनाएं पढ़ें: