खैनी (कहानी) II Khaini (Kahani, Story)
शाम के 5 बज रहे हैं| पटना रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ है| भागम भाग मची हुई है| कुछ लोग ट्रेन से उतर रहे हैं| कुछ लोग ट्रेन पर चढ़ रहे हैं| कुछ लोग ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं| कुछ लोग अपनी ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे हैं|
तभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कुमार बुक स्टॉल के पास एक महिला के चीखने की आवाज आई| महिला की उम्र यही कोई 50 साल की होगी| वह एक आदमी की तरफ इशारा कर कर कह रही थी कि उसने मेरी इज्जत ले ली, दौलत ले ली, मेरा धर्म नष्ट कर दिया, मेरा मंगलसूत्र ले लिया, पर्स में रखे मेरे पूरे पैसे ले लिये|
महिला के इस अचानक से चीख चीखकर आरोप लगाने पर वह आदमी सकते में आ गया| अचानक से वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई| पुलिस भी आ गई| आदमी की उम्र करीब 60 साल की होगी| आदमी लंबे समय से स्टेशन पर जुता पॉलिश करने का काम करता आ रहा है| इस वजह से स्टेशन पर सामान बेचने वाले, पुलिस सब उस आदमी को अच्छे से जानते हैं|
जो लोग उस आदमी को जानते हैं, वो लोग उसकी बचाव में खड़े हो गये| पुलिस वाले भी आदमी का पक्ष ले रहे हैं| लेकिन, महिला आरोप लगा रही है, तो पुलिस को उस आदमी के खिलाफ कार्रवाई तो करनी है|
पुलिस आरोपी आदमी को स्टेशन पर बने पुछताछ कमरे में आरोप लगाने वाली महिला और आरोपी आदमी को लेकर जाती है| पुलिस आरोपी आदमी से पूछताछ करना शुरू करती है|
आदमी जब पुलिस से अपनी बात बताना शुरू करता है, तो सब लोग हैरान रह जाते हैं| आप भी उस आदमी की सफाई सुनकर चौंक जाएंगे|
आदमी ने कहा कि उस महिला ने उससे खैनी मांगी| खैनी मांगने और आरोप लगाने महिला भी स्टेशन पर घूम घूम कर सामान बेचा करती है|
जैसे ही आरोपी आदमी ने उस महिला को खैनी दिया, वैसे ही उस महिला ने आदमी पर तरह तरह का आरोप लगाने लगी| कहने लगी कि उसने मेरी इज्जत ले ली, दौलत ले ली, मेरा धर्म नष्ट कर दिया, मेरा मंगलसूत्र ले लिया, पर्स में रखे मेरे पूरे पैसे ले लिये|
पुलिस ने दोनों की बात सुनी| पुलिस को अब विस्तार से तहकीकात करके दोषी पर कार्रवाई करके उसे जेल भेजने की बारी है| पुलिस आरोप लगाने वाली महिला के पति को बुलाती है|
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह स्टेशन के बगल में एक किराये के मकान में रहती है| पुलिस ने महिला के मकानमालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया|
आरोपी आदमी ने जब महिला के मकानमालिक को देखा, तो झट से पहचान गया| आरोपी आदमी भी अपना सामान उस महिला के मकानमालिक के घर पर रखता है|
मकानमालिक भी पुलिस के पास आरोपी आदमी को देखकर हैरान रह गया| मकानमालिक को जब पुलिस ने आरोप आदमी का आरोप बताया, तो मकानमालिक को विश्वास नहीं हुआ| मकानमालिक ने पुलिस के सामने भी आरोपी आदमी का बचाव किया|
अब पुलिस कशमकश में थी कि करें तो क्या करें| तभी पुलिस ने महिला के पति से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी| तब जाकर पति ने एक ऐसा खुलासा किया कि वहां पर मौजूद सभी लोग अंदर तक हिल गये|
पति ने कहा कि उसकी पत्नी यानी आरोप लगाने वाली महिला अनापशनाप आरोप लगाकर आदमी को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठती है और ये कोई पहला मामला नहीं है, जब वह ऐसा कर रही है|
फिर क्या था| पति के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार करके छह महीने के लिए जेल भेज देती है|
A- My Youtube Channels:
B: My Blogs & Website:
C-My published books on Amazon:
1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास"
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' -
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' -
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है, "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें, डेढ़ साल बेमिसाल -
D-My Social Media Handle:
1) Twitter,Now X :
2) Facebook:
3) Facebook Page;
4) Linkedin:
5) Instagram: